दतिया: कस्बा उनाव के पंचायत भवन में भाजपा मंडल उनाव द्वारा आत्मनिर्भर भारत कार्यशाला आयोजित, पूर्व विधायक शामिल हुए
Datia, Datia | Sep 30, 2025 BJP उनाव मंडल की कार्यशाला उनाव पंचायत भवन में मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रभारी भाजपा जिला मंत्री रैशू दांगी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विषय रखा। वहिं मुख्य अतिथि के रूप में भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया उपस्थित रहें। कार्यक्रम का प्रारंभ प.दीनदयाल व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।