दिघवारा: नगर पंचायत दिघवारा में सेवा पर्व के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ
Dighwara, Saran | Sep 17, 2025 बुधवार को 1बजे एक अनोखी पहल दिघवारा में शुरू किया गया।जिसमे सेवा पर्व (17 सितम्बर-02 अक्टूबर) के तहत नगर पंचायत दिघवारा में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके तहत क्षेत्र में साफ सफाई और निखरेगी।साथ ही लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा।