पाली: धनतेरस पर पाली शहर के बाजारों में हुई जमकर खरीदारी, सोने-चांदी के बड़े भाव ने खरीददारी पर दिखाया मंदी का असर
Pali, Pali | Oct 18, 2025 धनतेरस के त्यौहार को लेकर शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने जमकर खरीदारी की है । इन लोगों ने यहां व्यंजन के साथ-साथ घर की सजावट एवं बच्चों के लिए कपड़े एवं खिलौने को खरीदारी की वहीं दूसरी ओर जिस तरह से सोने एवं चांदी के भाव आसमान छूने लगे हैं उसको लेकर इसका असर सोने चांदी के कारोबारी पर दिखाई दिया है जहां काफी कम लोगों द्वारा खरीदारी हुई है ।