मुरार: ग्वालियर: मुरार रामलीला में हुआ लंका दहन, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की सीता-राम की आरती
Morar, Gwalior | Oct 13, 2025 ग्वालियर के मुरार रामलीला में हुआ लंका दहन, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की सीता-राम की आरती ग्वालियर के मुरार रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में लंका दहन किया गया। लीला में सर्वप्रथम हनुमान जी सौ योजन समुद्र पार करने के लिए वायु मार्ग से होते हुए लंका पहुंचे और माता सीता से भेंट करने के बाद लंका दहन किया।