गभाना के कटरा मोड़ स्थित मान्यवर काशीराम राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को मतदाता पंजीकरण केंद्र का शुभारंभ किया गया। सुबह 11 बजे एसडीएम हरिश्चंद और तहसीलदार कृष्ण गोपाल मिश्रा ने संयुक्त रूप से केंद्र का उद्घाटन कर छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया। एसडीएम ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।