भांडेर: ततारपुर गांव में हनुमान मंदिर तक सड़क बनवाने की मांग, एक व्यक्ति ने जनपद कार्यालय में सीईओ से की शिकायत
Bhander, Datia | Nov 10, 2025 भांडेर तहसील के ततारपुर गाँव मे सरसई रोड से हनुमान मंदिर तक रास्ता सही कराने की मांग को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय पर अधेड़ ने सीईओ सुमन चक से शिकायत की है। सोमवार दोपहर 03 बजे ग्रामीण स्वामी शरण पटेल ने बताया कि ग्राम ततारपुर में लगभग 200 साल पुराना हनुमान मंदिर है। जिसका रास्ता सरसई रोड से हनुमान मंदिर तक एक किलोमीटर का रास्ता बहुत ही ज्यादा खराब है।