थाना खेरागढ़ के सौन गांव में चोरी की वारदातों ने ग्रामीणों की नींद उड़ाई है सौंन गांव के किसानो का आरोप है कि पछले महीनो में 25 से ज्यादा नलकूपों से विद्युत केबल चोरी चोर कर ले गए । पिछले सोमवार को चोरों ने 8 नलकूपों से केबल, बैटरी, स्टार्टर और अन्य सामान उड़ाया।