तोकापाल: तोकापाल के विभिन्न गांवों में विधायक विनायक गोयल ने लगभग ₹10,69,270 लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया
Tokapal, Bastar | Oct 12, 2025 तोकापाल, क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और ग्रामीण संपर्क व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आज रविवार दोपहर 2 बजे तोकापाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत नैननार, भेजरीपदर, बोताबोड़ना एवं छापर भानपुरी में लगभग ₹10,69,27 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन चित्रकोट विधायक विनायक गोयल के द्वारा संपन्न किया गया।