चित्तौड़गढ़: राजस्थान में नशे के खिलाफ ANTF की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त, चित्तौड़गढ़ सहित अन्य जिलों की कार्रवाई
राजस्थान में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने जालोर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और कोटा जिलों में एक साथ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस संयुक्त अभियान में करीब 5 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया। साथ ही दो महंगी लग्जरी स्कॉर्पियो जप्त की गई।