संसद की स्थायी समितियों का गठन हो गया है. घोषित 24 संसदीय स्थायी समितियों में से बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेश कश्यप को विज्ञान प्रौधौगिकी ,वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन में सदस्य बनाया गया है। इस समिति के अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर कलिता को बनाया गया है। समिति में राज्यसभा 8 के व लोकसभा से 20 सदस्य बनाये गए है।