फरीदाबाद में चलती एक वैन में गैंगरेप को अंजाम देने वाले युवकों को पीड़िता ने पहचान लिया है प्रीत की हालत पहले से ठीक है इसलिए उसे पुलिस घर से गाड़ी में बैठ कर दोनों आरोपियों की पहचान के लिए जेल ले गई थी जेल में महिला के सामने एक जैसी कद काठी वाली 10 कैदियों को खड़ा किया गया था उनमें से पीड़ित महिला ने रेप के दोनों आरोपियों को बिना किसी भ्रम के पहचान लिया