तिजारा: भिवाड़ी के कालाका गांव के सरकारी स्कूल में चोरी की बड़ी वारदात, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत कई कीमती वस्तुएं चुराई गईं
Tijara, Alwar | Oct 14, 2025 भिवाड़ी के कालाका गांव में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार सुबह 8:00 बजे जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्कूल पहुंची तो उन्होंने स्कूल के कमरों के ताले टूटे हुए पाए और तुरंत टीचर अंजना सक्सेना को सूचना दी टीचर ने बताया कि चोरों ने स्कूल से 50 इंच का एलइडी टीवी,DVR,पांच पंखे और कुर्सियां चोरी कर ली।