मांझा: गोपालगंज: उपाध्यक्ष साइबर द्वारा माझा थाने की रात्रि गश्ती की जांच, थानाध्यक्ष को दिए दिशा निर्देश
गोपालगंज उपाधीक्षक साइबर के द्वारा माझा थाने का रात्रि गस्ती का जांच बुधवार की रात 9:00 बजे किया गया है।वहीं इस दौरान गोपालगंज उपाधीक्षक साइबर के द्वारा थाना अध्यक्ष को कई दिशा निर्देश भी दिया गया है। बताया जाता है कि गोपालगंज एसपी के आदेश के बाद गोपालगंज उपाधीक्षक साइबर के द्वारा माझा थाने का रात्रि गस्ती का जांच किया गया है।