कालापीपल: मनसाया में कलेक्टर ऋजु बाफना ने वैष्णवी से की मुलाकात, कक्षा 4 की छात्रा ने कहा- मुझे भी कलेक्टर बनना है!
कलेक्टर ऋजु बाफना गुरुवार को शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय मनसाया पहुँचीं, जहाँ उन्होंने कक्षा 4 की छात्रा वैष्णवी मीणा से मुलाकात की।कलेक्टर ऋजु बाफना ने बच्चों से आत्मीय संवाद किया तथा वैष्णवी को कहानी की किताबें, स्कूल बैग, कॉपी, पेन, पेंसिल, लंच बॉक्स और पानी की बोतल सहित विभिन्न अध्ययन सामग्री भेंट की।वैष्णवी ने DM से कहा मुझे भी कलेक्टर बनना हैं।