भादरा: गोगामेड़ी पुलिस ने कार सवार दो युवकों से नशीले कैम्शूल और टेबलेट बरामद किए
गोगामेड़ी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रामगढ़ से आ रही एक कार से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 270 नशीली टेबलेट व 598 कैप्सूल बरामद किए। आरोपी भिरानी व रतनपुरा के निवासी हैं। मामला एएसआई अक्षय कुमार द्वारा जांचाधीन है।