अतर्रा: भदवाल में किसान की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, किसान ने थाने में न्याय की गुहार लगाई
Atarra, Banda | Oct 6, 2025 आपको बता दे की पूरा मामला अतर्रा तहसील क्षेत्र के भदवाल गांव से सामने आया है जहां के रहने वाले शिवकुमार ने थाने में शिकायत पत्र देते हुए बताया की उसने 5 भीगा जमीन ली थी, लेकिन दबंग उसमें कब्जा किए हुए है, और दबंग जान से मारने की धमकी देता है, पीड़ित किसान ने न्याय की गुहार लगाई है