हटा: हटा एसडीएम ने बिनती और शिवपुर गांव में गणना प्रपत्र वितरित किए
Hatta, Damoh | Nov 10, 2025 हटा sdm हटा राकेश मरकाम द्वारा आज सोमवार दोपहर 1 बजे हटा ब्लाक के शिवपुर और विनती गांव में SIR प्रक्रिया के अंतर्गत मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए इस दौरान मतदाताओं को जानकारी प्रदान की गई तथा SIR अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया गया।