रायपुर: कोलकाता और गुवाहाटी से 14 सटोरियों को किया गया गिरफ्तार
Raipur, Raipur | Apr 16, 2025 एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट व रेंज सायबर यूनिट की टीम द्वारा कोलकाता में रेड कार्यवाही करते हुये न्यू टाउन राजघर स्थित आशियाना अपार्टमेंट से 06 एवं राजारहाट स्थित तुलसी विहार अपार्टमेंट से 02 तथा गुवाहाटी में रेड कार्यवाही कर बेलटोला स्थित महेन्द्री अपार्टमेंट से 06 आरोपी सहित कुल 14 आरोपियों को ऑन लाईन सट्टा संचालित करते गिरफ्तार किया गया है