बरेली: ग्राम गूगलवाड़ा के भुवनेश चौहान बने डिप्टी कलेक्टर, MPPSC में दूसरी रैंक हासिल की, स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने दी बधाई
Baraily, Raisen | Nov 10, 2025 बरेली के ग्राम गूगलवाड़ा निवासी भुवनेश चौहान ने MPPSC परीक्षा में 2nd रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर पद प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने उन्हें वीडियो कॉल कर बधाई दी। भुवनेश की सफलता से उनके परिवार और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उनकी मेहनत और लगन अब युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।