हमीरपुर: सुमेरपुर कस्बे में डॉक्टर की गवाही ने पैदा किया संदेह, घनश्याम को सौंपा गया डाँग, मामला दो दिन उलझा रहा
लेब्रा डॉग के पक्ष में घनश्याम के सबूतों का पलडा भारी होने पर पुलिस ने फिलहाल डॉग को घनश्याम के हवाले कर दिया है। डॉक्टर की गवाही भी फैसले की कगार पर नहीं पहुंचा सकी है। कस्बे के वार्ड संख्या 16 निवासी घनश्याम का दावा है कि उसका पालतू लेब्रा डॉग एक पखवारा पूर्व अचानक घर से लापता हो गया था। खोजबीन करने पर पता चला कि वह कुंडौरा के श्रीपत कुशवाहा के घर पर है।