कुम्भलगढ़: कुंभलगढ़ फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ
राजसमंद के कुंभलगढ़ मे तीन दिवसीय कुंभलगढ़ फेस्टिवल का शुभारंभ सोमवार को कुंभलगढ़ दुर्ग में हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ और जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने किया।दिनभर चकरी, सहरिया, चंग ढप, कच्छी घोड़ी सहित विभिन्न लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए।देशी-विदेशी पर्यटक कलाकारों के साथ झूमते नजर आए और लोक गीत-संगीत का आनंद लिया।