दतिया नगर: दहेज के लिए नवविवाहिता से मारपीट व जान से मारने की धमकी, ₹10 लाख के बाद भी अतिरिक्त दहेज की मांग, थाने में मामला दर्ज
दतिया के महिला थाना में एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज की मांग, गालीगलौज और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराई है। ग्वालियर निवासी 31 वर्षीय पीड़िता ने अपने पति अवलेन्द्र सिंह उर्फ छोटू भदौरिया, सास रेखा भदौरिया, ससुर लोकेंद्र सिंह भदौरिया, जेठ दीपक भदौरिया व जिठानी रितु भदौरिया के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।