गुना नगर: गुना में नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर एक साल बाद फिर कार्रवाई शुरू, नगर पालिका ने टोइंग क्रेन का टेंडर जारी किया
गुना में 1 साल बाद नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर फिर कार्रवाई शुरू हो गई। नगर पालिका ने टोइंग क्रैन का टेंडर जारी किया है। 17 दिसंबर को सामने आई जानकारी में शहर में यातायात व्यवस्था को सुद्रण करना, सड़कों पर अवस्थित वाहन पार्किंग को सुधारना है। नगर पालिका ने 2 साल के लिए टोइंग क्रेन का टेंडर जारी किया है। नवंबर 2023 से टेंडर खत्म होने से कार्यवाही बंद थी।