ठीकरी: ग्राम रोजगार सहायक संघ ने वेतन भुगतान की मांग कर ठीकरी जनपद में आवेदन दिया, अधिकारियों ने दी जानकारी
ठीकरी जनपद पंचायत कार्यालय में ग्राम रोजगार सहायक संघ द्वारा वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर आवेदन दिया गया है, संगठन के अध्यक्ष गोविन्द कुशवाह ने बताया कि जुलाई माह से अभी तक उनकी सैलरी नहीं मिली है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि दशहरा जैसे त्यौहार बित गया अब आगामी दिवाली जैसे त्योहारों पर भी वेतन नहीं मिला है।