बडोनी: खोड़न गाँव में जिला आबकारी पुलिस की अवैध शराब पर कार्रवाई, ₹21.05 लाख की शराब नष्ट, मामला दर्ज
Badoni, Datia | Nov 6, 2025 दतिया जिले के खोड़न गाँव मे गुरुवार दोपहर आबकारी विभाग ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की। कार्यवाही करीब 4 घंटे चली ओर शाम 4 बजे खत्म हुई। गुरुवार शाम 07 बजे जिला आबकारी अधिकारी बी.एल. दांगी ने बताया कि, खोडन कंजर डेरा क्षेत्र में दबिश देकर ज़मीन में छिपाई गई भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण जब्त किए है।