बाढ़: विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही बाढ़ में पोस्टर-बैनर हटाने की कार्रवाई शुरू
Barh, Patna | Oct 7, 2025 6 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही बाढ़ नगर परिषद सक्रिय हो गई। अधिसूचना के बाद नगर परिषद की टीम ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगी राजनीतिक दलों की होर्डिंग, पोस्टर और बैनर हटाने का अभियान शुरू कर दिया। इसी क्रम में संध्या करीब 7 बजे सवेरा चौक और भुनेश्वरी चौक पर लगे बैनर और पोस्टर को तत्काल हटाया गया।