पवई: कलेक्टर पन्ना ने किया जेके सीमेंट प्लांट का निरीक्षण, सीएसआर कार्यों की सराहना की
Pawai, Panna | Nov 29, 2025 पवई विधानसभा में स्थित जेके सीमेंट पन्ना प्लांट में आज पन्ना जिले की कलेक्टर उषा परमार का आगमन हुआ। इस विशेष अवसर पर उनका स्वागत जेके सीमेंट पन्ना के यूनिट हेड श्री कपिल अग्रवाल सहित संपूर्ण जेके सीमेंट प्रबंधन द्वारा हार्दिक रूप से किया गया।