हसनपुर: हसनपुर में 'श्रीराम नर्सिंग होम' पर छापा, सील: बिना पंजीकरण चल रहा था अस्पताल, संचालक पर दर्ज हुआ केस
हसनपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित 'श्रीराम नर्सिंग होम' पर बड़ी कार्रवाई की है। रहरा रोड स्थित इस नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है और इसके संचालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. धुर्वेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में अस्पताल में कई अनियमितताएं पाई गईं।