चितरपुर: न्यायालय के आदेश पर महिला पुलिस ने गेरवाटांड निवासी के मकान पर इश्तेहार चिपकाया
रामगढ़ की महिला पुलिस के द्वारा गुरुवार को गोला थाना क्षेत्र के गेरवाटांड डभातू निवासी एक व्यक्ति के मकान में इश्तेहार चिपकाया गया। मौके पर पुलिस ने बताया कि नूर मोहम्मद (पिता अब्दुल मजिद रिजवी) के खिलाफ रामगढ़ महिला थाना में दहजे-प्रताड़ना का मामला दर्ज है।