सहसवान: थाना जरीफनगर क्षेत्र में पानी की टंकी से दो बैटरी चोरी करते हुए चोरों के खिलाफ मुकदमा हुआ पंजीकृत
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव मुस्तफाबाद जरेठा के मजरा माली की मडाहियाँ में मंगलवार को रात्रि 28 अक्टूबर 2025 को रात्रि लगभग 8:00 जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाई गयी पानी की टंकी में बने कमरे से कमरे का ताला तोड़कर 02 चोर सोनू पुत्र रामबाबू व विनोद पुत्र पप्पू निवासी माली की मढैया 02 बैटरी चुराकर बाइक सें ले गये चौकीदार वीरपाल नें चोरों को पहचान लिया हैं।