हटा: हटा एसडीएम राकेश मरकाम ने आदिवासी अंचल में फार्म वितरित किए, मतदाताओं को SIR कार्य की जानकारी दी
Hatta, Damoh | Nov 9, 2025 हटा sdm राकेश मरकाम ने आदिवासी अंचल की ग्राम पंचायत नारायणपुरा और दमोतीपुरा में SIR कार्य का जायजा लिया, दोपहर 1 बजे से SDM ने बी एल ओ और अमले के साथ डोर टू डोर जाकर मतदाताओ को फार्म वितरण किये और अभियान की जानकारी लेकर मतदाताओ को आवश्यक जानकारियां दी, sdm ने दोनों ही ग्राम पंचायतों में मतदाताओं से अपील भी की आप सभी बी एल ओ और कर्मचारियों का सहयोग करे