सीकर, रानोली में पिछले महीने पार्सल देने के बहाने घर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर हुई लूट के मामले में पुलिस ने आरोपी शिवचंद कुमावत का सहयोग करने वाली उसकी प्रेमिका आशा कुमारी निवासी वेद की ढाणी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आशा ने वारदात को लेकर रेंकी की थी। उसके सहयोग से ही आरोपी शिवचंद ने इंदौर से रानोली पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया था।