कुंडा: नया पुरवा के निजी क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी, बरामद हुई नशीली व सरकारी दवाएं
हीरागंज के नया पुरवा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार शाम 4.15 बजे एक निजी क्लीनिक पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की। दो दिन पूर्व खुले इस क्लीनिक से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और सरकारी दवाएं बरामद हुईं। सीएमओ कार्यालय के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने संचालक और उसके सहयोगी को हिरासत में ले लिया है।