भीलवाड़ा: देश में सिन्धी भाषा के विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए संगठित प्रयास जारी, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक सम्पन्न
भीलवाड़ा। भारतीय सिन्धु सभा की ओर से देश में सिन्धी भाषा के विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये संगठित प्रयास किये जा रहे हैं भारत सरकार सिन्धी विषय लेकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिय विष्वविद्यालय के माध्यम से मातृभाषा के कोर्स, शोध कार्य सहित रोजगार के कार्स प्रारम्भ करे जिससे सिन्धी भाषा, सभ्यता व संस्कृति संर्वद्धन में सफलता मिले।