दतिया: सुजेड़ गाँव की पुलिया के पास मुंहबोले चाचा ने 10 वर्षीय बच्ची के साथ किया बलात्कार
Datia, Datia | Sep 27, 2025 दुरसड़ा थाना क्षेत्र के सुजेड़ गांव की पुलिया के पास में कन्याभोज के निमंत्रण से लौटकर घर जा रही एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ उसी के मुंहबोले चाचा ने गलत काम किया। आरोपी बच्ची को बहला फुसलाकर सुजेड़ गांव की पुलिया के पास ले गया जहां झाडियों में आरोपी ने रेप किया। घटना 25 सितंबर की रात में करीब 09 बजे की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है।