सोहावल: थाना रौनाही क्षेत्र के दक्षिण पारा गांव में घरेलू अंतकलह से त्रस्त महिला ने खुद पर लगाई आग
थाना रौनाही क्षेत्र दक्षिण पर निवासी महिला शिब्बो पत्नी राजकरन घरेलू अंतर कलह के चलते डीजल चिड़कर बुधवार दोपहर 2 बजे खुद पर आग लगा ली कपड़ों में लगी आग से चिल्लाते हुए घर से बाहर की ओर दौड़ते हुए देख जीना बनाने के लिए ईट की धुलाई करते पति राजकरन ससुर रामलाल दौड़े पड़ोसियों की मदद से जल रही युक्ति को बचाने में कामयाब हुए आनन फानन में जिला अस्पताल ले गए।