अटरू: क़वाई में निशुल्क नेत्र शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ
Atru, Baran | Oct 12, 2025 कवाई में निशुल्क नेत्र शिविर सम्पन्न ----------+----------++---+-------------- कवाई-आज दिनांक 12 अक्टू 25 को हर माह की भांति इस माह की 12 तारीख को बिरला आई एण्ड चाइल्ड हॉस्पिटल कोटा के तत्वावधान में पेंशनर समाज उप शाखा कवाई के सौजन्य से आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में दीपावली त्यौहार के नज़दीक होने के बावजूद भी दोपहर 2 बजे तक मरीजों का तांता लगा रहा।