तामिया: तामिया जनपद में सरपंच सचिव को हटाने पर अड़े ग्रामीण, ग्रामीणों के धरने से प्रशासन की बढ़ी मुश्किलें, एसडीएम पहुंची
आज दिन मंगलवार 27 जनवरी 2:00 बजे जोगिमुआर गांव के ग्रामीणों ने तामिया जनपद पंचायत के सामने जिला पंचायत सदस्य नवीन मरकाम के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए बताया कि सरपंच सचिव ने ग्राम सभा नहीं की कई समस्याओं को लेकर ग्रामीण परेशान है एसडीएम कामिनी ठाकुर को ज्ञापन सौंपा और सरपंच सचिव सहायक सचिव को हटाने की मांग की स्थानीय प्रशासन में मौके पर मौजूद रहा।