बिल्हौर: हासिमपुर में खेत की जुताई के पैसे मांगने गए युवक पर दबंग पति-पत्नी ने लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से किया हमला
अरौल के हासिमपुर में शिवनंदन खेत की जुताई के पैसे मांगने गया तो दबंग महेशचंद्र और उनकी पत्नी ने शिवनंदन पर लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। थाना प्रभारी ने बुधवार शाम 5:00 बजे बताया प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर घटना की जांच की गई। इसके बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।