बड़ौद: बड़ौद नगर में व्यवहार न्यायालय स्थापना की प्रक्रिया तेज, हाईकोर्ट ने तहसीलदार से जानकारी मांगी
जिले की सबसे बड़ी तहसील बडौद में व्यवहार न्यायालय की स्थापना को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है।आज बुधवार शाम 4 बजे एडवोकेट प्रकाश शर्मा ने जानकारी देकर बताया कि हाल ही में हाईकोट ने जिला न्यायालय आगर से बडौद में नियमित लिंक व्यवहार न्यायालय स्थापित करने के संबंध में बडौद तहसीलदार से जानकारी मांगी गई है।जिसमें न्यायालय भवन,न्यायाधीश के निवास के लिए शासकीय आवास,औ