घोरावल कोतवाली इलाके के महुआव पाण्डेय गांव में सोते समय युवती की गला दबाकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने युवती के माता पिता को गिरफ्तार कर लिया है CO घोरावल राहुल पाण्डेय ने शुक्रवार रात 11 बजे जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवती गांव के एक युवक से प्रेम करती थी इससे नाराज परिजन उसकी शादी मिर्जापुर में तय कर दिया था युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया त