झज्जर: सफाई कर्मचारी सरकार के खिलाफ लामबंद, मांगों को लेकर 9 नवंबर को महापुकार रैली की चेतावनी
हरियाणा में सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने आगामी 9 नवम्बर को 'महापुकार रैली' निकालने की चेतावनी दी है। झज्जर में आयोजित विचार गोष्ठी के माध्यम से संघर्ष समिति ने आंदोलन की रणनीति तय करते हुए कहा कि यदि सरकार ने मांगें नहीं मानीं, तो मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।