बैरगनियां: बैरगनिया नगर परिषद में गंदगी का आलम, सफ़ाई के नाम पर घूसखोरी और NGO में पैसों का बंदरबांट #jansamasya
बैरगनिया नगर परिषद क्षेत्र में कूड़ा-कचरे का अंबार लग गया है। सड़कों और मोहल्लों में जगह-जगह गंदगी के ढेर से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि सफ़ाई व्यवस्था पूरी तरह ठप है, जबकि नगर परिषद द्वारा हर महीने लाखों रुपये सफ़ाई मद लाखों रुपए खर्च होते हैं।