आगर: गवलीपुरा: युवक की आगर CSP द्वारा पिटाई मामले में चश्मदीद का वीडियो जारी कर बयान
गवलीपुरा के युवक दिलीप गवली की आगर CSP मोतीलाल कुशवाह द्वारा की गई कथित पिटाई मामले में चश्मदीद रविन्द्र कुंभकार निवासी अयोध्या बस्ती का वीडियो बयान रविवार रात 9 बजे सामने आया है। रविन्द्र ने बताया कि उसके सामने ही सीएसपी ने दिलीप की बेरहमी से पिटाई की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सीएसपी ने उनके साथ भी मारपीट की और जेल में डालने की धमकी दी।