सरोजनी नगर: लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान एक गैंगस्टर के बैग से दो कारतूस बरामद, किया गया गिरफ्तार
लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान एक गैंगस्टर के बैग से दो कारतूस बरामद हुए हैं। इस मामले में उसको गिरफ्तार कर आज सोमवार की रात 10:15 बजे लगभग जेल भेज दिया गया है। सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक कृष्णकांत सिंह के अनुसार, सोमवार को डोमेस्टिक टर्मिनल पर इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली जाने वाली उड़ान 6ई 2380 के यात्रियों की जांच चल रही थी।