कुंडा: मानिकपुर पुलिस ने ग्राम जोत दमनपुर, वजहाभीट तिराहे से 1.3 किलो गांजे सहित एक युवक को पकड़ा
थाना मानिकपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान ग्राम जोत दमनपुर, वजहाभीट तिराहे के पास से दीपक मिश्रा निवासी मुन्दीपुर को 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजे सहित गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने गुरूवार शाम 4 30 बजे पुलिस ने मोटरसाइकिल सीज कर आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।