चकिया पिपरा: चकिया पुलिस ने नेपाली नागरिक धीरज तिवारी को अवैध रूप से भारतीय विशेष पहचान पत्र बनवाने के मामले में किया गिरफ्तार
चकिया पुलिस नेपाली नागरिक धीरज तिवारी को अवैध रूप से भारतीय विशेष पहचान पत्र बनवाने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को नयायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है।न्यायिक हिराजत में भेजे गए धीरज तिवारी को बीते रविवार को एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के गांव कोयला बेलवा स्थित ससुराल से छापामारी कर गिरफ्त मे लिया था इस दौरान