नवाबगंज: जैदपुर में टूटी पुलिया में धंसा ट्रक, महीनों से मरम्मत का इंतजार, पहले भी हुई मरम्मत बेअसर
बाराबंकी की नगर पंचायत जैदपुर में पानी टंकी के पास एक ट्रक टूटी हुई पुलिया में धंस गया। यह घटना गुड्डू टायर वाले की दुकान के पास हुई। पुलिया कई महीनों से क्षतिग्रस्त थी, जिसकी मरम्मत का इंतजार किया जा रहा था।ट्रक का पहिया नाले में धंसने से उसके एक्सल टूट गए। गनीमत रही कि ट्रक पलटने से बच गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।