ग्राम धुरवासिन निवासी एक किसान की दो गायों को खेत मालिक ने लाठी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अपनी दो गायों को खेत में लंबी डोरी से चरने के लिए बांधा था। शाम करीब 5:30 बजे जब वह गायों को घर लाने गया तो वे सम्हारु प्रजापति के खेत में चली गईं ।