जगदलपुर: जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर GST स्टेट टैक्स और बिज़नेस इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने नकली और प्रतिबंधित सिगरेट की खेप की जब्त
GST स्टेट टैक्स और बिज़नेस इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने रेलवे पुलिस की मदद से आज मंगलवार को दोपहर 2 बजे एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ओड़िशा से जगदलपुर लाई जा रही नकली और प्रतिबंधित सिगरेट की खेप जब्त की है। संयुक्त आयुक्त मंगेश करेकर के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में GST स्टेट टैक्स ऑफिसर राजेश कुमार मधुकर एवं उनकी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।